LOADING...
स्कोडा काइलाक के 3 नए वेरिएंट लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स और कीमत
स्कोडा काइलाक के 3 नए वेरिएंट पेश किए गए हैं

स्कोडा काइलाक के 3 नए वेरिएंट लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

Jan 20, 2026
05:34 pm

क्या है खबर?

चेक गणराज्य की कार निर्माता स्कोडा ने अपनी काइलाक कॉम्पैक्ट SUV के नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें क्लासिक प्लस, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज प्लस शामिल हैं। काइलाक के तीनों वेरिएंट्स नए फीचर्स के साथ-साथ ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। इन बदलावों के साथ कंपनी ग्राहकों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराना है। स्कोडा काइलाक का स्पोर्टलाइन वेरिएंट भी इस साल सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

फीचर 

ये जोड़े गए हैं नए फीचर्स 

स्कोडा काइलाक के क्लासिक प्लस ट्रिम के साथ 16-इंच अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसी शानदार सुविधाएं दी गई है। सुरक्षा के लिए ऑटो-डिमिंग IRVMs और रेन-सेंसिंग वाइपर्स स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं। मिड-लेवल सिग्नेचर प्लस वेरिएंट में रियर वॉशर और वाइपर के साथ-साथ ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर भी शामिल हैं। टॉप-स्पेक प्रेस्टीज प्लस में 6-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट के साथ पेश कर रही है।

कीमत 

कितनी है नई वेरिएंट्स की कीमत?

कीमत की बात करें तो काइलाक क्लासिक प्लस मैनुअल वेरिएंट की 8.25 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की 9.25 लाख रुपये है। सिग्नेचर प्लस मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10.77 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की 11.77 लाख रुपये है। प्रेस्टीज प्लस मैनुअल वेरिएंट के लिए 11.99 लाख रुपये और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के लिए 12.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। प्रेस्टीज वेरिएंट से 6-वे पावर्ड फ्रंट सीट्स हटा दी है, जिससे इसकी कीमत 24,000 रुपये कम हो गई है।

Advertisement