स्कोडा कुशाक को खरीदना हुआ महंगा, बेस वेरिएंट की कीमतों में हुआ इतना इजाफा
क्या है खबर?
स्कोडा ने अपनी SUV कुशाक को जून 2021 में भारत में लॉन्च किया था। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया था और इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
अब कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत को बढाते हुए 30,000 रुपये महंगा कर दिया है।
आइये जानते हैं कि कार की नई कीमत क्या होगी और इसके कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं।
बुकिंग
SUV को मिल चुकी है 15,000 से अधिक बुकिंग
इस शानदार SUV के लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की लॉन्च होने से महज पांच महीनों के भीतर की कंपनी को इसके लिए 15,000 के अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।
कुशाक को भारत के स्पेशल MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
स्कोडा ने भारत में इस कार को तीन वेरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल तथा पांच रंगो के विकल्प के साथ लॉन्च किया है।
वजह
क्यों बढ़ रहे हैं वाहनों के दाम?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमोडिटी की वस्तुओं खास कर स्टील और अन्य धातुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से यह कदम उठाना पड़ा है।
कंपनी को इस कार को बनाने में अधिक लागत आ रही है और इसकी भरपाई के लिए लागत का एक हिस्सा ग्राहकों से लिया जायेगा।
इससे पहले महिंद्रा मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज कंपनियां भी सेमीकंडक्टर की कमी के चलते अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों को बढ़ा दिया है।
डिजाइन
प्रीमियम है कार का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो कुशाक में रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं।
कार के अंदर 10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले उपलब्ध है जो कनेक्टेड कार टेक को सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स के तौर पर केबिन में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-कार वाई-फाई जैसे फीचर को शामिल किया गया है।
कार में सनरूफ भी दिया गया है जो इसको और भी बेहतरीन लुक प्रदान करता है।
इंजन
दो इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च हुई कार
कंपनी ने स्कोडा कुशाक को दो इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया है।
कार में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को छह-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
जानकारी
क्या है नई कीमत?
भारत में स्कोडा कुशाक के बेस वेरिएंट की शुरूआती कीमत 10.49 लाख रुपये थी, लेकिन मूल्य वृद्धि के बाद इसकी कीमत 10.79 लाख रुपये हो गयी है। हालांकि, इसके अन्य वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।