
स्कोडा कुशाक का चला जादू, SUV को मिली 15,000 से अधिक बुकिंग
क्या है खबर?
स्कोडा ने अपनी SUV कुशाक को जून 2021 में भारत में लॉन्च किया था। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था।
भारतीय बाजार में इसे काफी पसंद किया जा रहा है और यही वजह है कि कंपनी को अब तक कुशाक SUV के लिए 15,000 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं।
कुशाक को भारत के स्पेशल MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
आइये जानते हैं इसके बारे में।
डिजाइन
प्रीमियम है कार का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो कुशाक में रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं।
कार के अंदर 10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले उपलब्ध है जो कनेक्टेड कार टेक को सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स के तौर पर केबिन में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-कार वाई-फाई जैसे फीचर को शामिल किया गया है।
कार में सनरूफ भी दिया गया है जो इसको और भी बेहतरीन लुक प्रदान करता है।
इंजन के विकल्प
दो इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च हुई है कार
कंपनी ने स्कोडा कुशाक को दो इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया है।
कार में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को छह-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
वेरिएंट्स
तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है स्कोडा कुशाक
स्कोडा ने भारत में इस कार को तीन वेरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल तथा पांच रंगो के विकल्प के साथ लॉन्च किया है।
कार के मैटेलिक हनी, ऑरेंज और टॉरनेडो रेड जैसे रंगो को विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए शामिल किया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, एक मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किये गए हैं।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारत में स्कोडा कुशाक 1.0 TSI को 10.49 लाख रुपये और 1.5 TSI मॉडल को 17.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। आप इस कार को नजदीकी शोरूम या ऑनलाइन 35,000 रुपये देकर पर बुक करवा सकते हैं।
कार में क्या हैं कमियां और खूबियां?