स्कोडा कुशाक और स्लाविया में मिलेगी ADAS तकनीक, कंपनी के अधिकारी ने की पुष्टि
स्कोडा अपनी कुशाक और स्लाविया को नई सुविधाओं के साथ उतारने की तैयारी कर रही है। इन मॉडल्स की प्रतिद्वंद्वी गाड़ियां एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक से लैस है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी स्कोडा कुशाक और स्लाविया फेसलिफ्ट में लेवल-2 ADAS की पेशकश करेगी। कुशाक भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी मिड-साइज SUVs से मुकाबला करती है, जबकि स्लाविया मिड-साइज सेडान होंडा सिटी और हुंडई वरना को टक्कर देती है।
कॉम्पैक्ट SUV भी होगी ADAS से लैस
ऑटोकार इंडिया से बातचीत में स्कोडा के निदेशक पेट्र जनेबा ने स्वीकार किया कि कंपनी को सुविधाओं के मामले में कुछ करना बाकी है और इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा। जनेबा ने कहा, "ADAS 2.0 के संबंध में, हम पूरे (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर फेसलिफ्ट के साथ चरण-दर-चरण इस तकनीक को लाएंगे।" ऐसे में पूरी संभावना है कि 2025 में इसी प्लेटफाॅर्म पर आने वाली स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV में भी ADAS सुइट मिलेगा।
दोनों मॉडल के स्पेशल एडिशन भी आएंगे
जेनेबा ने कुशाक और स्कोडा स्लाविया के फीचर्स में कमी को लेकर कहा, "आज हमारे प्रतिस्पर्धी बहुत तेज हैं, लेकिन हम उनसे आगे निकलने वाले हैं। न केवल फेसलिफ्ट के साथ बल्कि, हम बीच में कुछ अन्य चीजें भी लाएंगे।'' स्कोडा अपने दोनों मास-मार्केट मॉडल्स के लिए स्पेशल एडिशन ला रही है। ऐसा भी लगता है कि इनकी सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा, कार निर्माता आगामी कॉम्पैक्ट SUV 360-डिग्री कैमरा की भी पेशकश करेगी।