स्कोडा भारत में ला रही नई कॉम्पैक्ट SUV, अगले साल मार्च तक देगी दस्तक
कार निर्माता स्कोडा भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह गाड़ी मार्च, 2025 में लॉन्च होगी। आगामी स्कोडा कार MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक दिखाई गई है। आगामी कॉम्पैक्ट SUV के नाम के लिए कार निर्माता एक सर्वे भी आयोजित कर रही है। इस गाड़ी से सब-फोर-मीटर सेगमेंट में स्कोडा को बढ़ावा मिलेगा।
टीजर में दिखाई डिजाइन की झलक
स्कोडा की नई सब-फोर-मीटर SUV दिखने में आकर्षक होने के साथ किफायती कीमत में होगी। टीजर सामने की ओर विकसित स्टाइल दिखाता है। लेटेस्ट कार में बंपर पर बड़े एयर वेंट या गॉग लाइट हाउसिंग के ऊपर स्लिम LED DRL भी नजर आते हैं। बोनट भी स्कोडा कुशाक की तरह ही मुड़ा हुआ लगता है। कॉम्पैक्ट SUV के डिजाइन में स्कोडा की नई 'मॉडर्न सॉलिड' लैंग्वेज के एलिमेंट्स के साथ कुछ नए फीचर भी शामिल होने की संभावना है।
कॉम्पैक्ट SUV में मिल सकता है ऐसा इंजन
कॉम्पैक्ट SUV में स्कोडा कुशाक और स्लाविया के समान 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, डायरेक्ट-इंजेक्शन, टर्बो-पेट्रोल TSI इंजन मिलेगा, जो 115hp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। हालांकि, इसके पावरट्रेन के पावर आउटपुट में सुधार किए जाने की संभावना है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा। इसे भारत के अलावा अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका जैसे बाजारों में निर्यात किया जाएगा। गाड़ी की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।