इस महीने के अंत तक हो सकता है स्कोडा कुशक की कीमत का ऐलान
कुछ समय पहले ही स्कोडा ऑटो इंडिया अपनी नई कुशक को जुलाई में लॉन्च करने की बात की थी। अब सोशल मीडिया पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कंपनी के डायरेक्टर ने पुष्टि की है कि भारत में स्कोडा कुशक की कीमत का खुलासा जून के अंत तक किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने मार्च में इसे अनवील्ड किया था। तो आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में।
MQB-AO IN प्लेटफॉर्म पर बनी है नई कुशाक
स्कोडा की सभी नई गाड़ियों की तरह ही ऑल न्यू स्कोडा कुशक को फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB-AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इससे पहले फॉक्सवैगन टाइगुन को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका लगभग 70 प्रतिशत काम स्थानीय स्तर पर हुआ था। इससे स्कोडा को SUV की सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। साथ ही इस प्लेटफॉर्म की मदद से कंपनी इस मिड साइज SUV की कीमत भी कम रख पाएगी।
कैसा है कार का लुक?
स्कोडा कुशक एक मिनी SUV है जो 4,225mm लंबी, 1,760mm चौड़ी और 1,612mm ऊंची है। इसका डिजाइन बाकी मॉडल्स से काफी मिलता-जुलता है पर इसका 2,651mm व्हीलबेस बाकी की तुलना में लंबा है। इसमें आगे के तरफ स्कोडा सिग्नेचर-स्टाइल क्रोम फिनिश ग्रिल, स्प्लिट हेडलाइट और LED DRL दिए गए हैं। साथ ही 17 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील SUV के लोअर और मिड वेरिएंट में क्रमश: 16 इंच स्टील रिम्स और 16 इंच के अलॉय जोड़े गये हैं।
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ सेफ्टी का भी रखा गया ध्यान
इस फोर-व्हीलर गाड़ी में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग भी दी जाएगी। इसे और शानदार लुक देने के लिए इसमें सनरूफ को भी शामिल किया गया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे।
पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में होगी मौजूद
स्कोडा कुशक में दो BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसमें दिया गया 1.0 लीटर का TSI टर्बो पेट्रोल इंजन 113bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 175Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसका दूसरा 1.5 लीटर का TSI टर्बो पेट्रोल इंजन 148bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 250Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल, छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और सात स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
क्या होगी संभावित कीमत?
उम्मीद है कंपनी इस SUV को 12 से 16 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने जून में इसकी कीमत साझा करने की पुष्टि की है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी SUV से होगा।