हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की तुलना में कितनी बेहतर है स्कोडा कुशाक लावा ब्लू?
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी कुशाक SUV को लावा ब्लू एडिशन में लॉन्च कर दिया है। सेगमेंट में इसे स्टाइल AT और मोंटे कार्लो वेरिएंट के बीच रखा गया है।
इस कीमत पर यह गाड़ी देश में उपलब्ध हुंडई की क्रेटा नाइट वेरिएंट को टक्कर देगी, जो कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई है।
आइये इन दोनों कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर होगी।
लुक
बेहतर दिखती है हुंडई क्रेटा नाइट
स्कोडा कुशाक लावा ब्लू एडिशन में ऑक्टाविया और कोडियाक पर देखी गई लावा ब्लू पेंट स्कीम मिलती है। इसमें क्रोम का बटरफ्लाई ग्रिल, डुअल-पॉड LED हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
वहीं हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में हॉरिजॉन्टल रेड इन्सर्ट के साथ काले रंग की ग्रिल, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, ग्लॉस ब्लैक स्किड प्लेट्स, स्मोक्ड LED टेललैंप्स और 17-इंच व्हील्स दिए गए हैं।
जानकारी
डायमेंशन में बड़ी है क्रेटा
स्कोडा कुशाक की लंबाई 4225mm, चौड़ाई 1760mm, ऊंचाई 1612mm और व्हीलबेस 2,651mm है। वहीं हुंडई क्रेटा की लंबाई 4300mm, चौड़ाई 1790mm, ऊंचाई 1635mm और 2610mm का व्हीलबेस है। इस हिसाब से क्रेटा डायमेंशन में थोड़ी बड़ी है।
इंजन
हुंडई क्रेटा नाइट में मिलता है अधिक इंजन का विकल्प
स्कोडा कुशाक लावा ब्लू एडिशन में 1.5-लीटर का इनलाइन-फोर, TSI EVO इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट मिलता है, जो 113hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी है, जो 113hp/250Nm जनरेट करता है।
दोनों गाड़ियों में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। क्रेटा में iVT गियरबॉक्स भी मिलता है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
स्कोडा कुशाक में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 5 सीटर केबिन दिया गया है।
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में ब्लैक-आउट डैशबोर्ड के साथ एक विशाल केबिन दिया गया है। इसमें लाल एक्सेंट के साथ लेदर की सीटें, लाल रंग के AC वेंट, एक वायरलेस चार्जर, एक सनरूफ और 10.24 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
स्कोडा कुशाक लावा ब्लू एडिशन की कीमत 17.99 लाख रुपये से लेकर 19.19 लाख रुपये के बीच है, जबकि हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 13.96 लाख रुपये से लेकर 19.2 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
भले ही स्कोडा कुशाक एक बेहतरीन गाड़ी है। हालांकि, बेहतर डिज़ाइन, विशाल केबिन और अधिक इंजन के विकल्पों के साथ भी सस्ती होने के कारण हमारा वोट क्रेटा नाइट को जाता है। यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।