स्कोडा स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन और कुशाक लावा ब्लू एडिशन लॉन्च, जानिए इनकी कीमत
क्या है खबर?
स्कोडा ने स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन और कुशाक लावा ब्लू एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
मैनुअल गियरबॉक्स वाले स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 17.28 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ट्रिम्स की कीमत 18.68 लाख रुपये है।
कुशाक लावा ब्लू एडिशन के मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 17.99 लाख रुपये और 19.19 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) है।
कंपनी ने दोनों नई कारों को केवल 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन विकल्प में पेश किया है।
बदलाव
नई कारों को RDE मानकों के अनुरूप किया गया है अपडेट
देश में स्कोडा कुशाक को पहली बार कंपनी का सिग्नेचर लावा ब्लू शेड दिया गया है।
नई स्कोडा स्लाविया के स्टीयरिंग व्हील पर एनिवर्सरी एडिशन बैज दिया गया है।
दोनों कारों के फ्रंट और रियर में मडफ्लैप्स और फ्रंट ग्रिल रिब्स पर क्रोम फिनिश मिलता है।
दरवाजों के निचले हिस्से और ट्रंक पर क्रोम से नया लुक दिया है।
इन कारों को RDE मानकों के अनुरूप अपडेट किया गया है और इंजन E20 इथेनॉल फ्यूल को भी सपोर्ट करता है।