स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
चेक गणराज्य की कार निर्माता स्कोडा अपनी कुशाक फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। तस्वीरों में आगामी स्कोडा कुशाक मॉडल को आगे और पीछे आवरण से ढका हुआ नजर आया है, जिससे संकेत मिलता है कि अधिकांश बदलाव इन हिस्सों में मिलेंगे। टेस्ट म्यूल के एयर डैम पर दिखे सेंसर इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) तकनीक मिलने की पुष्टि करता है। यह हुंडई क्रेटा से मुकाबला करेगी।
नई कुशाक में आगे-पीछे मिलेगा बदलाव
आगामी अपडेटेड स्कोडा कुशाक में नई ग्रिल और नए डिजाइन के प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ फ्रंट और रियर बंपर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक नया टेलगेट और अलॉय व्हील्स का नया सेट भी मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट कार के केबिन में नई अपहोल्स्ट्री और हवादार सीट्स दी जा सकती हैं। इसके साथ ही मौजूदा मॉडल के समान इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-डिमिंग IRVM, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10-इंच टचस्क्रीन यूनिट को जारी रखा जाएगा।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
कुशाक फेसलिफ्ट में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिल सकते हैं। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड DSG गियरबाॅक्स मिलने की संभावना है। 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का बंद कर दिया है। ऐसे में यह देखना बाकी है कि नई कुशाक में यह वापसी करेगा या नहीं। इसे 2025 की दूसरी छमाही में मौजूदा मॉडल की शुरुआती 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।