जीप मेरिडियन की तुलना में कितनी बेहतर है 2023 स्कोडा कुशाक? यहां जानिए
स्कोडा ने भारत में उपलब्ध अपनी कोडियाक SUV के 2023 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस प्रीमियम SUV की मांग में वृद्धि को देखते हुए जर्मनी की कार निर्माता ने इस SUV अपडेट किया है। साथ ही इसमें BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला इंजन भी मिलेगा। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला जीप मेरिडियन SUV से होगा। आइये कार की तुलना से समझते है कि इनमें से कौन-सी SUV बेहतर है।
आकर्षक लुक में आती हैं दोनों गाड़ियां
स्कोडा कोडियाक में एक क्लैमशेल हुड, एक सिग्नेचर क्रोम-सराउंडेड बटरफ्लाई ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स, 18-इंच एन्थ्रेसाइट अलॉय व्हील और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। वहीं जीप मेरिडियन में तराशा हुआ बोनट, एक सिग्नेचर सेवन-स्लेटेड ग्रिल, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट डुअल-टोन अलॉय व्हील, एक शार्क-फिन एंटीना और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स हैं। दोनों SUVs में रूफ रेल्स और स्किड प्लेट्स दिए गए हैं।
अधिक पावरफुल है स्कोडा कोडियाक का इंजन
स्कोडा कोडियाक में 2.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जीप की मेरिडियन में 2.0-लीटर की डीजल मोटर दी गई है, जो 168hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस हिसाब से कोडियाक में अधिक पावरफुल इंजन मिलता है।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
स्कोडा कोडियाक में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक डोर एज प्रोटेक्टर्स, 9 एयरबैग्स, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। जीप मेरिडियन में लेदर एक्सेंट के साथ ब्लैक-आउट डैशबोर्ड, काले और भूरे रंग में ड्यूल टोन केबिन, दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल, एक वायरलेस चार्जर, 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
भारत में 2023 स्कोडा कोडियाक की कीमत 37.99 लाख से लेकर 41.39 लाख रुपये के बीच है, जबकि जीप मेरिडियन की कीमत 32.95 लाख से लेकर 38.52 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। भले ही जीप मेरिडियन एक आकर्षक गाड़ी है, लेकिन आकर्षक लुक, प्रीमियम 7-सीटर केबिन, ऑटोमैटिक डोर प्रोटेक्टर्स और पावरफुल पेट्रोल इंजन के कारण हमारा वोट स्कोडा कोडियाक SUV को जाता है। यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।