Page Loader
स्कोडा एनाक EV टेस्टिंग करते आई नजर, जानिए कैसा होगा इंटीरियर 
स्कोडा एनाक EV भारत में अगले साल दस्तक देगी (तस्वीर: स्कोडा)

स्कोडा एनाक EV टेस्टिंग करते आई नजर, जानिए कैसा होगा इंटीरियर 

Jul 31, 2023
07:16 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा अगले साल की शुरुआत में अपनी एनाक EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इस इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ताजा तस्वीरों में इसके बारे में नई जानकारी सामने आई है। स्कोडा एनाक के इलेक्ट्रिक वर्जन के फ्रंट में ब्लैक सराउंड के साथ एल्यूमिनेटेड ग्रिल, स्वेप्टबैक LED हेडलैंप, बंपर पर ब्लैक इंसर्ट और एयर डैम के ऊपर एक नंबर प्लेट रिसेस मिलेगा।

इंटीरियर 

इन फीचर्स से लैस होगी एनाक EV 

स्कोडा एनाक EV में ब्लैक रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना और बड़े ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स के साथ पीछे की तरफ बड़ा ड्यूल-टोन स्पॉइलर, टू-पीस रैपअराउंड LED टेललाइट, रियर वाइपर और वॉशर दिया गया है। इसके अलावा इंटीरियर में एक बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 3-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह गाड़ी 77kWh के बैटरी पैक के साथ 2 इलेक्ट्रिक मोटरों से जुड़ी होगी, जो 265bhp का आउटपुट देंगी।