स्कोडा एन्याक अगले साल भारत में देगी दस्तक, कंपनी प्रमुख ने की पुष्टि
चुक गणराज्य की कंपनी स्कोडा ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि कर दी है। वह 2025 में एन्याक EV पेश करेगी। इस इलेक्ट्रिक वाहन को इसी साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसे अगले साल के लिए आगे खिसका दिया गया है। दरअसल, भारतीय बाजार में इसका अपडेटेड मॉडल उतारा जाएगा, जिसे मार्च में नया डिजाइन मिलेगा। इस गाड़ी को जनवरी, 2025 में भारत मोबिलिटी शो में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
एन्याक के अपडेट पर चल रहा काम
स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक पेट्र जनेबा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान एन्याक EV की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया। उन्होंने कहा, "EV के लॉन्च में देरी इसके अपडेटेड वर्जन पर चल रहे काम के कारण हुई है। कार निर्माता भारत में लॉन्च होने से पहले एक महत्वपूर्ण बदलाव की योजना बना रहा है।" स्कोडा ने हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे स्थित चाकन प्लांट के लिए 15,000 करोड़ रुपये की निवेश योजना की घोषणा की थी।
सिंगल चार्ज में इतनी रेंज देगी एन्याक
एन्याक स्कोडा के MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित है। भारत में इसका एनाक 80 वेरिएंट लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। यह सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और 82kWh का बैट से लैस होगी और सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगी। यह EV 6.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसे 10-80 फीसदी तक 28 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।