
स्कोडा एनाक 27 फरवरी को होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या होगा इसमें खास
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा भारतीय बाजार में 27 फरवरी को अपनी एनाक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है।
इस इलेक्ट्रिक SUV को पहली बार भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और इससे पहले इसे दिसंबर की शुरुआत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
2022 में विश्व स्तर पर पेश हुई स्कोडा एनाक को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के माध्यम से भारत में लाया जाएगा। इसे स्कोडा के MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है एनाक
डिजाइन की बात करें तो स्कोडा एनाक में चमकदार ग्रिल, स्वेप्टबैक LED हेडलैंप, कंट्रास्ट ब्लैक इंसर्ट और एयरोडायनामिक अलॉय व्हील मिलेंगे।
इस लेटेस्ट कार में रैपअराउंड टू-पीस LED टेल लाइट्स, स्कोडा लेटरिंग और टेलगेट पर एक नंबर प्लेट रिसेस, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक शार्क-फिन एंटीना भी उपलब्ध है।
इसके अलावा, कार में ADAS तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल ऑल-डिजिटल डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं भी हाेंगी। गाड़ी का व्हीलबेस 2,765mm, लंबाई 4,648mm, चौड़ाई 1,877mm और ऊंचाई 1,618mm है।
राइडिंग रेंज
एनाक सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर की रेंज
स्कोडा एनाक को 5 ट्रिम में पेश किया गया है, लेकिन भारत में एनाक 80 वेरिएंट में आने की उम्मीद है, जो 77kWh बैटरी से लैस है।
यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। यह रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित है, जो 200bhp की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क देती है।
यह 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।