स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, ये फीचर आए नजर
कार निर्माता स्कोडा ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए एक कॉम्पैक्ट SUV पेश करने की घोषणा की थी। अब इसे पहली बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके पिछले हिस्से की झलक नजर आई है, जिससे देखने से पता चलता है कि इसका डिजाइन कंपनी की बड़ी SUVs से उधार लिया गया है। यह सब-फोर-मीटर SUV कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल गाड़ी होगी और स्कोडा कुशाक के नीचे रहेगी।
मौजूदा मॉडल्स से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
नई स्कोडा SUV स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिस पर कुशाक और स्कोडा स्लाविया के साथ फॉक्सवैगन की गाड़ियां भी आधारित हैं। सामने आई ताजा तस्वीरों में SUV के फॉक्स रूफ रेल्स और स्लीक LED टेललाइट्स के साथ आने की संभावना है। यह कंपनी की ओर से जारी किए गए डिजाइन स्केच से मेल खाते हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट कार LED DRLs, बंपर-माउंटेड हेडलाइट हाउसिंग और सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल से लैस है।
ऐसा होगा नई स्कोडा कार का पावरट्रेन
स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV को 1.0-लीटर, TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो 115hp की पावर और 175Nm का टॉर्क पैदा करेगा। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। इसका नाम K से शुरू होगा और Q पर खत्म होगा। स्कोडा ने कुछ नाम- स्कोडा किलाक, कारिक, किमाक, किरोक और क्विक शॉर्टलिस्ट किए हैं। इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी।