लॉन्ग-रेंज वेरिएंट में लॉन्च हुआ सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1.45 लाख रुपये
सिंपल एनर्जी ने भारत में अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया लॉन्ग-रेंज वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें दो हटाने योग्य बैटरी से जुड़ी एक हाई-परफॉरमेंस मोटर दी गई है। एक बार चार्ज करने पर यह 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने में सक्षम है। हालांकि, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए, जानते हैं इस स्कूटर में क्या कुछ मिलने वाला है।
कैसा है स्कूटर का लुक?
सिंपल वन को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें एक हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड और पिलर ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल पीस सीट दिया गया है। स्कूटर में कनेक्टिविटी के लिए फुल-LED लाइटिंग सेटअप और ब्लूटूथ-इनेबल्ड टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल को जोड़ा गया है। स्कूटर में 30 लीटर का बूट कपैसिटी और 12 इंच के पहिये दिए गए हैं।
105 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से चलेगा यह स्कूटर
सिंपल वन का लॉन्ग-रेंज वैरिएंट में एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और इसे 6.4kWh की संयुक्त क्षमता वाली दो बैटरी से जोड़ा गया है। यह पॉवरट्रेन 11.4hp की पावर और 72Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर मात्र 2.85 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 105 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड के साथ चल सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 300 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिया गया है। वहीं, सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए इसमें प्रोग्रेसिव मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 200mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है। सिंपल एनर्जी द्वारा इसके ब्रेकिंग सिस्टम को इन-हाउस विकसित पेटेंट कराया गया है। सिंपल वन को पब्लिक चार्जिंग के साथ-साथ सिंपल लूप चार्जिंग नेटवर्क के द्वारा होम चार्ज किया जा सकता है। इसमें रिमोट टेलीमेट्रिक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं भी हैं।
क्या है इसकी कीमत?
लॉन्ग रेंज वेरिएंट वाले सिंपल वन को 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह चार ड्राइविंग मोड-इको, राइड, डैश और सोनिक और चार कलर-रेड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में मार्केट में उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वर्तमान में सिंपल वन भारत में उपलब्ध काफी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसे अब तक लगभग 30,000 से भी अधिक बुकिंग मिल चुकी है। अधिक शक्तिशाली वेरिएंट में लॉन्च होने से भारतीय बाजार में निश्चित रूप से इसकी मांग को बढ़ाएगी। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एथर 450X, TVS iक्यूब, ओला S1 प्रो और बजाज चेतक से है। फिलहाल इसे भारत के 13 राज्यों में लॉन्च किया गया है।