
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 मई को होगा लॉन्च, मिलेंगे 4 राइडिंग मोड
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता सिंपल एनर्जी 23 मई को सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी।
बेंगलुरू की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन का प्रोडक्शन तमिलनाडु के शूलगिरी प्लांट में शुरू कर दिया है।
कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 300 की राइडिंग रेंज देगा।
डिजाइन की बात करें तो इसमें हैंडलबार काउल में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट दी गई है।
खासियत
सिंपल वन स्कूटर में मिलेगी ये खासियत
सिंपल वन 4.8kWh के बैटरी पैक और 4.5kW की मोटर से लैस है।
साथ ही इसमें सिंगल-पीस सीट, सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक मोनोशॉक और ब्रेकिंग हार्डवेयर में बायब्रे फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप मिलेगा।
इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट करने वाले TFT कंसोल के साथ 4 राइडिंग मोड- इको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं।
2021 में इसकी कीमत 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई थी, जो लॉन्च के समय बदल सकती है।