सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू, 23 मई को होगा लॉन्च
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता सिंपल एनर्जी 23 मई को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने EV स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने प्लांट में रोलआउट की गई पहली यूनिट की तस्वीर साझा की है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लंबी रेंज की पेशकश करेगा, जिसमें सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलेगी। EV निर्माता ने 2 साल तक स्कूटर की टेस्टिंग की है।
सिंपल वन की टॉप स्पीड होगी 105 किमी/घंटा
सिंपल वन में 4.8kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4.5kWh की पावर और 72Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। यह केवल 2.77 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेगा और 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। स्कूटर में एक टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ऐप कनेक्टिविटी भी मिलेगी। कंपनी ने पहले स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये और एक्स्ट्रा रेंज वेरिएंट की 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) निर्धारित की थी।