सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.40 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी 27 जनवरी, 2024 से इस स्कूटर की बुकिंग स्वीकार करना शुरू करेगी। कंपनी ने इस स्कूटर के पावरट्रेन को अपडेट किया है। एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 151 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। आइये जानते हैं कि इस स्कूटर में क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे।
कैसा है सिंपल डॉट वन का लुक?
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक सब-वेरिएंट के रूप में उतारा गया है। इसका डिजाइन भी मौजूदा सिंपल वन स्कूटर जैसा ही है। इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए ऐप कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है। सामान रखने के लिए सीट के नीचे 35-लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। इसमें 12-इंच के व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
सिंपल डॉट वन में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर सेफ्टी की बात करें तो सिंपल डॉट वन के फ्रंट और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर डुअल शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा दी गई है। स्कूटर में इको, रेगुलर और स्पोर्ट समेत तीन राइडिंग मोड मिलेंगे। स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।
151 किलोमीटर की रेंज देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
डॉट वन में 3.7kWh क्षमता का बैटरी पैक और 8.5-किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इसे 72Nm का टॉर्क पैदा करने में मदद करती है। यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 151 किलोमीटर की दूरी तय करता है। यह 2.77 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसके साथ 750W का चार्जर दिया गया है। इस चार्जर की मदद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
क्या है सिंपल डॉट वन की कीमत?
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यह स्कूटर ओला S1 और एथर 450 को टक्कर देने में सक्षम होगी। इस स्कूटर पर 3 साल की वारंटी मिल रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इसी रणनीति के तहत एक नया स्कूटर लाने की तैयारी है, जिसे हाल ही में बजाज वेक्टर नाम से ट्रेडमार्क कराया है। दरअसल वर्तमान में, बजाज के पोर्टफोलियो में केवल एकमात्र बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी नए प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को चेतक के समान प्लेटफॉर्म पर उतार सकती है।