
भारत में 2021 जीप कंपास से उठा पर्दा, अगले महीने हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
2021 जीप कंपास SUV को भारत में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। इसे इस साल फरवरी में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है।
इस नई जीप कंपास में ग्राहकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। एक्टीरियर से लेकर इंटीरियर तक में बदलाव हुए हैं।
यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें।
डिजाइन
कार को दिया गया स्पोर्टी लुक
जीप कंपास फेसलिफ्ट को स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिसमें सात स्लेट वाली ग्रिल और बड़े एयर वेंट के साथ नया फ्रंट बंपर लगाया गया है।
इसके साथ ही इसमें नई फॉगलाइट हाउसिंग और स्वेप्ट बैक LED हेडलाइट्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DLRs) भी लगाई गई हैं।
कार में ब्लैक आउट बी पिलर, ORVM और 18 इंच के एलॉय व्हील, रैप अराउंड टेललैंप्स, विंडो वाइपर आदि लगाए गए हैं।
केबिन
केबिन है शानदार
नई जीप कंपास में ड्यूल टोन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एक पैनोरमिक सन रूफ, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट के साथ-साथ अधिक जगह वाला बड़ा केबिन दिया गया है। साथ ही इसमें स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा है।
इतना ही नहीं इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अमेजन एलेक्सा, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट वाला 10.1 इंच का यूसीकॉन 5 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है।
जानकारी
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल ऑटोमैटिक हेडलाइट्स के साथ-साथ 360 डिग्री पार्किंग कैमरा दिया गया है।
इंजन
दो इंजन ऑप्शन्स में होगी लॉन्च
इस नई कार को BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 173bhp की पावर और 350nm का अधिकतम टार्क देगा।
वहीं, 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 163bhp की अधिकतम पावर और 250nm का अधिकतम टॉर्क देगा।
यह SUV छह स्पीड मैनुअल, सात स्पीड DTC ऑटोमैटिक और नौ स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
2021 जीप कंपास की कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 17 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस SUV का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन और स्कोडा कारॉक से होगा।