पूर्व रैली ड्राइवर पैडी हॉपकिर्क के सम्मान में मिनी ने लॉन्च किया कूपर का स्पेशल एडिशन
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी मिनी ने दिग्गज रैली ड्राइवर पैडी हॉपकिर्क के सम्मान में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कूपर का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।
इसे पैडी हॉपकिर्क एडिशन नाम दिया गया है।
बता दें कि इस कार की केवल 15 यूनिट्स ही बिक्री के लिए भारत आएंगी।
इस एडिशन कोे स्पोर्टी लुक दिया गया है। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
आइये, इसके बारे में विस्तार में जानें।
डिजाइन
कार में दिए गए 16 इंच के एलॉय व्हील
कंपनी ने कूपर के पैडी हॉपकिर्क एडिशन में सामने की तरफ क्रोम ग्रिल दिया है, जो इसे बेहद शानदार लुक देता है।
कार के दरवाजों पर 37 नंबर का स्टीकर लगाया गया है। इसके साथ ही कार के बोनट पर पैडी हॉपकिर्क के सिग्नेचर के साथ एक सफेद लाइन बनी है।
इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील और सन रूफ जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
फीचर्स
कार में दिए गए मल्टीपल एयरबैग
मिनी पैडी हॉपकिर्क एडिशन में कांच की पैनोरैमिक छत और चमड़े की फिनिशिंग वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस हैचबैक में रियर व्यू कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन फ्लैट इंडिकेटर भी दिए गए हैं।
ऑप्शनल पैकेज में ड्राइवर साइड डोर के लिए जमीन पर मिनी लोगो प्रोजेक्शन के साथ LED एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप शामिल हैं।
इंजन
दिया गया दमदार इंजन
मिनी पैडी हॉपकिर्क एडिशन में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सात स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट गियरबॉक्स के साथ आया है।
यह इंजन कार को स्टार्ट होने के लिए 192bhp की अधिकतम पावर और 280nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
इसमें तीन ड्राइविंग मोड MID, ग्रीन और स्पोर्ट दिए गए हैं।
यह कार 6.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 235 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जानकारी
क्या है कीमत?
इस स्पेशल एडिशन को कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा। इसका मतलब है कि पूरी तरह बनी हुई कार को भारत में आयात किया जाएगा। इसकी कीमत 41.70 लाख (एक्स शोरुम) है। कंपनी की वेबसाइट से इसे बुक कर सकते हैं।