
SIAM ने रेपो रेट में कटौती को बताया ऑटोमोबाइल के लिए बताया फायदेमंद, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट अब 6 फीसदी रह गई है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने RBI के इस फैसले को ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए फायदेमंद बताया है।
रेपो रेट कम होने से फाइनेंस की ब्याज दर भी कम होगी, जिससे ग्राहकों के लिए वाहन खरीदना सस्ता होगा। इससे बिक्री में इजाफा होने के आसार हैं।
बयान
SIAM ने क्या कहा?
मुद्रास्फीति में कमी और तेल की कीमतों में गिरावट के बीच इस कदम से नवंबर, 2022 के बाद से उधार लेने की लागत सबसे कम हो गई है।
SIAM के अध्यक्ष और टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा कि इस समय दरों में कमी से ऑटो सेक्टर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा, "इससे फाइनेंस लागत कम होने से पहुंच बढ़ेगी, जिससे पूरे बाजार में सकारात्मक भावना पैदा होगी।"
रेपो रेट
क्या होती है रेपो रेट?
RBI ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है और रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 6 प्रतिशत कर दिया है।
इससे पहले फरवरी में भी मई, 2020 के बाद पहली बार रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की गई थी।
रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है। इसके कम होने से आपके होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन की किस्त कम होगी।