रेनो किगर से लेकर महिंद्रा XUV300 तक, सितंबर में पाएं इन SUVs पर भारी डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन शुरू होते ही अगर आप भी SUV लेने का मन बना रहे हैं तो सितंबर महीने में चार मीटर सब-कम्पैक्ट SUVs में आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है। महिंद्रा XUV300 से लेकर टाटा नेक्सन तक सभी बड़े मॉडल्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा 1.05 लाख रुपये का डिस्काउंट रेनो किगर पर मिल रहा है। चलिए जानते हैं बाकी के चार मीटर सब-कम्पैक्ट SUVs पर कितने का बेनेफिट दिया जा रहा है।
मारुति विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा पर 10,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 27,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। विटारा ब्रेजा की कीमत 7.61 लाख रुपये से 11.10 लाख रुपये के बीच है। आपको बता दें की कार निर्माता अपनी बेहद लोकप्रिय कार विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV के न्यू जनरेशन मॉडल को अगले साल तक पेश करने की तैयारी में भी है।
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन के डीजल वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का कुल बेनेफिट मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। ग्राहकों के बीच लोकप्रिय होने के बावजूद पेट्रोल वेरिएंट में केवल 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें रूफ रेल्स के साथ मस्कुलर डुअल-टोन बॉडी, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी कीमत 7.28 लाख रुपये से शुरू है।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 पर 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट है, वहीं 20,000 का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक के अन्य बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इस तरह XUV300 में कुल 44,000 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हालांकि, इसके बेस वेरिएंट W4 पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है। XUV300 की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये हैं जो 13.33 लाख रुपये की रेंज तक जाती है।
फोर्ड इकोस्पोर्ट
जी हां फोर्ड के इकोस्पोर्ट पर भी सितंबर में डिस्काउंट ऑफर है। हालांकि, फोर्ड अब भारत में अपनी कारों का निर्माण नहीं करेगी, लेकिन इसके मॉडल्स तब भी भारत में बिक्री के लिए मौजूद रहेंगे। इकोस्पोर्ट में 20,000 का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक के अन्य बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इकोस्पोर्ट की कीमत 8.19 लाख रुपये से 11.69 लाख रुपये तक है।
रेनो किगर
कंपनी की तरफ से रेनो किगर पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। इस कार पर कंपनी 95,000 रुपये की लॉयल्टी बेनिफिट, 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट या 5,000 रुपये के रुरल ऑफर सहित कुल 1.05 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में ये डिस्काउंट 80,000 लॉयल्टी बेनेफिट के साथ कुल 90,000 रुपये का है। रेनो किगर की कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू है।