तालेगांव प्लांट से निकलने वाली हुंडई की पहली कार होगी नई वेन्यू, 2025 में देगी दस्तक
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी भारत में दूसरी जनरेश की वेन्यू को 2025 में पेश करेगी। यह सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV नए अधिग्रहीत तालेगांव प्लांट से निकलने वाली पहली हुंडई कार भी होगी।
कार निर्माता की हर साल इसकी करीब 1.5 लाख यूनिट का उत्पादन करने की योजना है।
नई हुंडई वेन्यू को Q2Xi कोडनेम दिया गया है, जबकि पहली जनरेशन को QXi कोडनेम के साथ पेश किया गया था और इसमें 'i' का मतलब भारत है।
बिक्री
पिछले महीने वेन्यू की बिकी थी 10,062 यूनिट
नई वेन्यू कंपनी के भारतीय लाइनअप में हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर सब-कॉम्पैक्ट SUV के ऊपर रखा जाएगा। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली गाड़ी में से एक है।
जुलाई में बेची गई शीर्ष-10 सब-4-मीटर SUV में हुंडई वेन्यू चौथे स्थान पर रही है, जिसकी 10,062 यूनिट बिकी थीं और इसकी बाजार में हिस्सेदारी 10.64 फीसदी है।
इस गाड़ी ने हाल ही में भारत में 4.50 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है।
अधिग्रहण
हुंडई ने किया था जनरल मोटर्स के प्लांट का अधिग्रहण
हुंडई ने हाल ही में महाराष्ट्र के तालेगांव स्थित जनरल मोटर्स के प्लांट के अधिग्रहण के लिए परिसंपत्ति खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस प्लांट के साथ कंपनी का देश में वाहनों का उत्पादन 10 लाख यूनिट तक बढ़ाना की योजना है।
कंपनी का यह दूसरा प्लांट 2025 तक सक्रिय हो जाएगा, जिसमें सबसे पहले नई जनरेशन की वेन्यू का प्रोडक्शन होगा।
बता दें, कंपनी का चेन्नई में भी एक प्लांट है, जिसकी उत्पादन क्षमता 8.2 लाख यूनिट है।