होंडा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 2 लाख ग्राहकों तक पहुंची सेकंड जनरेशन अमेज
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने कोरोना से हुए लॉकडाउन, सेमीकंडक्टरों की कमी, कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी जैसी तमाम चुनौतियों को पार करते हुए सकेंड जनरेशन अमेज की दो लाख डिलीवरी का आंकड़ा हासिल कर लिया है।
इस सब कॉम्पैक्ट सेडान कार को मई, 2018 में लॉन्च किया गया था और यह भारत में होंडा के सबसे सफल मॉडलों में से एक है।
तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में जिसने इसकी बिक्री को इतना बढ़ाया है।
इतिहास
2013 में आया था पहला मॉडल
होंडा अमेज का पहला बेस मॉडल 2013 में 4-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान कार के रूप में लॉन्च हुआ था, जो 2016 तक उपलब्ध था।
शुरुआत में इसे पेट्रोल वर्जन में लॉन्च किया गया, लेकिन बाद में अमेज कंपनी के हाई एफिशिएंट i-DTEC डीजल इंजन हासिल करने वाली पहली गाड़ी भी बनी।
इसके 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन को लोगों ने काफी सराहा और प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मॉडल को कुल मिलाकर लगभग 4.6 लाख ग्राहक मिले थें।
न्यूजबाइट्स प्लस
सेकंड जनरेशन के कब-कब बिके कितने मॉडल्स?
सेकंड जनरेशन होंडा अमेज मई, 2018 में लॉन्च की गई थी और लॉन्चिंग के बाद से ही इसने ग्राहकों के बीच अपनी जगह बना ली थी।
महज पांच महीनों में इसकी कुल 50,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी और उस साल अप्रैल से सितंबर तक की बिक्री में अमेज ने 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी की थी।
वहीं, जून, 2019 में सेकंड जनरेशन अमेज ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था।
फीचर्स
इन फीचर्स ने बढ़ाई है मांग
फीचर्स की बात करें तो सेकंड जनरेशन अमेज कार में डुअल-टोन केबिन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड एक्टिवेशन, मल्टी-व्यू और गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं, अन्य सेफ्टी फीचर्स के रूप में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर आते हैं।
इंजन
दो इंजन विकल्प में उपलब्ध है होंडा अमेज
होंडा अमेज पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ आती है।
इनमें 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 89hp की पावर और 110Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन विकल्प को रखा गया है।
वहीं, 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल के साथ मिलकर 99hp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि CVT वेरिएंट 79hp की पावर और 160Nm टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत
किफायती कीमत के साथ मिलती है वारंटी सर्विस
होंडा अमेज के बेस मॉडल की कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू होती है, जो रेंज-टॉपिंग VX CVT डीजल मॉडल के लिए 11.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।
होंडा अमेज सेडान कार पर एक्स्टेंडेड वारंटी और सर्विस विकल्प भी मिलता है। इनमें तीन साल के लिए असीमित किलोमीटर वारंटी के साथ-साथ अतिरिक्त 2 साल के लिए एक्स्टेंडेड वारंटी दी जा रही है। इसमें 10 साल तक की वारंटी का विकल्प भी है।