भारत में लॉन्च हुई नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट, जानें कीमत और फीचर्स
होंडा की नई सब-कम्पैक्ट सेडान कार 2021 अमेज फेसलिफ्ट आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। भारत में यह कार तीन वेरिएंट-E, S और VX और पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के रूप में उपलब्ध हुई है। होंडा अमेज फेसलिफ्ट को नए फेस डिजाइन और रिडिजाइन किये गए ग्रिल के साथ भी देखा जा सकता है। तो आइये जानते हैं होंडा की इस नई सब-कम्पैक्ट सेडान कार के बारे में विस्तार से।
नए लुक के साथ शानदार दिख रही है अमेज
होंडा अमेज का बाहरी लुक पहले ही सामने आ चुका है। इसमें मस्कुलर बोनट, न्यू पेंट स्कीम, एंटीना और रियर विंडो डिफॉगर के जरिए सिंपल लुक दिया गया है। लाइटिंग के लिए इस कार में LED हेडलैंप्स, फ्रंट फॉग लाइट और C-शेप LED टेललाइट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसमें इंडिकेटर माउंटेड ORVMs, 15-इंच के एलॉय व्हील्स और ब्लैक ऑउट B-पिलर्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
बड़ा और अपडेटेड है कार का केबिन
होंडा अमेज फेसलिफ्ट के इंटीरियर डिजाइन में बदलाव के साथ एक बड़ा और अपडेटेड केबिन मिलता है, जिसमें ब्लैक और बेज कलर थीम, डैशबोर्ड पर सैटिन सिल्वर एक्सेंट, नया और अपडेटेड 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साफ देखा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें वॉयस कमांड एक्टिवेशन, मल्टी-व्यू और गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा, स्टार्ट और स्टॉप के लिए पुश-बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
दो इंजन विकल्प हैं नई होंडा अमेज में
होंडा अमेज फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ आएगी। इनमें 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 89hp की पावर और 110Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन विकल्प को रखा गया है। वहीं, 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल के साथ मिलकर 99hp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि CVT वेरिएंट 79hp की पावर और 160Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इस कीमत पर होंडा अमेज फेसलिफ्ट होगी आपकी
नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट भारत में 6.32 लाख रुपये से शुरू होकर 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत की रेंज तक मिलती है। इसे पांच रंगों-प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर, मॉडर्न स्टील मेटैलिक और मेटैलिक रेडिएंट रेड में पेश किया गया है।