पिछले महीने कैसी रही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री? जानिए आंकड़े
त्योहारी सीजन के दौरान देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री भी शानदार रही है। सरकार के वाहन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने 71,604 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए। इसकी तुलना में पिछले साल अक्टूबर में 77,267 यूनिट बिकी थी, जो 7 फीसदी ज्यादा रही थीं। बिक्री में यह गिरावट जून में सरकार की ओर से दोपहिया वाहनों पर FAME-II सब्सिडी में 25 फीसदी की कटौती के चलते हुई है।
टाॅप-5 कंपनियाें की ऐसी रही बिक्री
पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक 22,565 स्कूटर की बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में पहले पायदान पर रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आने वाली TVS मोटर ने 15,729 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की 8,519 यूनिट बेचकर तीसरे पायदान पर रही है। इसके बाद चौथे नंबर की कंपनी एथर एनर्जी ने 8,113 यूनिट और पांचवें नंबर की ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 4,050 यूनिट की बिक्री की है।
9 महीने में इतनी हुई बिक्री
इस साल के पहले 9 महीनों की बिक्री देखें तो EV निर्माताओं ने जनवरी-अक्टूबर के दौरान 6.88 लाख यूनिट की बिक्री की है। यह 2022 की इसी अवधि के दौरान बिकी 4.89 लाख यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। अब तक की बिक्री 2022 की पूरे साल की 6.31 लाख यूनिट को भी पार कर गई है। इस साल के बाकी 2 महीने में यह 7.5-8 लाख यूनिट तक पहुंच सकती है।