Page Loader
रॉयल एनफील्ड ने पहले साल 5,000 इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का रखा लक्ष्य, सामने आई योजना
रॉयल एनफील्ड 2025 में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक (तस्वीर:ट्विटर@royalenfield)

रॉयल एनफील्ड ने पहले साल 5,000 इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का रखा लक्ष्य, सामने आई योजना

Mar 21, 2023
02:43 pm

क्या है खबर?

युवाओं की चहेती मोटर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतरने की अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कंपनी ने 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने के साथ पहले साल में 5,000 बाइक बनाने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी इस योजना का खुलासा किया है। बड़ी बात ये है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक के लिए अपना एक नया प्लेटफाॅर्म तैयार किया है।

बयान 

कंपनी ने इसको लेकर क्या दिया है बयान 

कंपनी के CEO बी गोविंदराजन ने ET से कहा, "हम EV यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं और इसको लेकर टेस्टिंग की एडवांस स्टेज पर हैं। हमनें EV बाजार को समझने के लिए काफी समय दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "हम 2025 में पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेंगे और यह L-प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। L प्लेटफॉर्म में 3 बॉडी स्टाइल- L1A, L1B और L1C रहेंगे। हम 2025 में 5,000 यूनिट्स के उत्पादन की योजना पर काम कर रहे हैं।"

न्यूटबाइट्स फैक्ट 

रॉयल एनफील्ड का मिडिल-वेट बाइक सेगमेंट में है 93 फीसदी बाजार शेयर 

चेन्नई स्थित रॉयल एनफील्ड मिडिल-वेट बाइक सेगमेंट में अपना दबदबा रखती है। इसका इस सेगमेंट में बाजार शेयर 93 फीसदी तक है। कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक बाइक लाने के लिए स्पेन की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी स्टार्क फ्यूचर SL में भी 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी अपने नए प्लेटफॉर्म में स्टार्क की टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल कर रही है। बता दें कि स्पेन की यह कंपनी हाई-परफार्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए जानी जाती है।