
रॉयल एनफील्ड 650cc पोर्टफोलियो का करेगी विस्तार, अगले साल ये बाइक्स देंगी दस्तक
क्या है खबर?
देश में बड़ी मोटरसाइकिल की लोकप्रियता में होते इजाफे को देखते हुए अब रॉयल एनफील्ड ने भी 650cc बाइक्स पर ज्यादा ध्यान लगाना शुरू कर दिया है।
वर्तमान में कंपनी के 650cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, शॉटगन 650 और हाल ही में लॉन्च हुई बियर 650 शामिल है। आने वाले महीनों में इस पोर्टफोलियो में और विस्तार देखने को मिलेगा।
आइये जानते हैं अगले महीनों में कौन-सी 650cc रॉयल एनफील्ड बाइक दस्तक देंगी।
क्लासिक 650
कंपनी की सबसे भारी बाइक होगी क्लासिक 650
रॉयल एनफील्ड 2025 की पहली तिमाही में क्लासिक 650 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे पिछले महीने इटली में EICMA 2024 और इसके बाद मोटोवर्स 2024 में पेश किया था।
इसकी स्टाइल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 से मिलती-जुलती है, जबकि काफी हार्डवेयर शॉटगन 650 से उधार लिए गए हैं।
243 किलोग्राम वजन के साथ यह अब तक की सबसे भारी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी। इसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये होगी।
बुलेट 650
कब आएगी बुलेट 650?
अगले साल लॉन्च होने वाली बड़ी बाइक्स में बुलेट 650 शामिल है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह शॉटगन 650 और सुपर मीटियोर 650 के समान फ्रेम पर आधारित है।
इसका डिजाइन बुलेट 350 और क्लासिक 650 से प्रेरित होगा और वायर-स्पोक व्हील्स से लैस होगी। इसमें कंपनी का मौजूदा 648cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
इसके 2025 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है और कीमत 3 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है।
हिमालयन 650
सबसे महंगी होगी हिमालयन 650
हिमालयन 650 को कंपनी के लिए 2025 का सबसे बड़ा लॉन्च कहा जा सकता है, जिसे 'R2G' कोडनेम दिया गया है। इंटरसेप्टर के ट्रेलिस फ्रेम के आधारित बाइक को त्योहारी सीजन (अक्टूबर-नवंबर) में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इसकी स्टाइलिंग रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से मिलती-जुलती होगी और इसमें आगे USD फोर्क्स, स्प्लिट-सीट सेटअप, स्पोक-व्हील्स और साइड-स्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप मिलेगा।
यह देश में कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी और कीमत 4 लाख रुपये से अधिक होगी।
इंटरसेप्टर 650
नई इंटरसेप्टर 650 में मिलेंगे कॉस्मेटिक बदलाव
कंपनी इंटरसेप्टर 650 का अपडेटेड मॉडल तैयार कर रही है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह मोटरसाइकिल कई सालों से मौजूद है और इसलिए प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपडेट किया जा रहा है।
2025 इंटरसेप्टर कई कॉस्मेटिक बदलावों और नए फीचर्स के साथ आएगी। लेटेस्ट बाइक में नए सस्पेंशन सेटअप और ब्रेक यूनिट मिलने की जानकारी सामने आ चुकी है।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 3.3 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।