रॉयल एनफील्ड अगले महीने लॉन्च करेगी 2 नई बाइक्स, जानिए कौन-सी होंगी
रॉयल एनफील्ड अगले महीने गोवा में मोटोवर्स 2024 के दौरान पेश की गई क्लासिक 650 ट्विन और स्क्रैम 440 बाइक को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। क्लासिक 650 ट्विन कई मामलों में सुपर मीटियोर 650 से मिलती-जुलती है, जबकि स्क्रैम 400 में मौजूदा मॉडल से शक्तिशाली इंजन मिलता है। इसके अलावा गुरिल्ला 450 में एक नया रंग पाइक्स ब्रॉन्ज पेंट स्कीम वाला मॉडल प्रदर्शित किया है, जिसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।
क्लासिक 650 ट्विन की संभावित कीमत: 3.5 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन का डिजाइन क्लासिक 350 से मिलता हुआ है, जिसमें गोल LED हेडलैंप, एक नया फ्यूल टैंक और बोल्ड मडगार्ड जैसे सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स मिलते हैं। इसमें एक विशिष्ट ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम इसे क्लासिक 350 से अलग करता है। क्लासिक 650 को टील, वैलम रेड, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और ब्लैक क्रोम रंग में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत अगले महीने घोषित की जाएगी, जो लगभग 3.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
स्क्रैम 440 की संभावित कीमत: 2.10 लाख रुपये
आगामी स्क्रैम 440 में पुराने स्क्रैम 411 की चेसिस को बरकरार रखा है, जिसे नए LED हेडलैंप और हैलोजन टर्न के साथ स्विचेबल ABS सिस्टम से अपग्रेड किया है। लेटेस्ट बाइक में नक्कल गार्ड, सिंगल-पीस सीट, गोलाकार सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गोलाकार ORVMs, USB टाइप-A पोर्ट शामिल हैं। यह 443cc बोर-आउट, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस होगी, जो 25.4bhp की पावर और 34Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत 2.10 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।