
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 650 ट्विन का खुलासा कर दिया है। यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूरोप में बुकिंग आज से शुरू हो रही है, जबकि डिलीवरी जनवरी, 2025 में होगी।
भारत में बुकिंग और टेस्ट राइड जनवरी, 2025 से शुरू होगी। नाम से ही पता चलता है यह क्लासिक 350 का शक्तिशाली वर्जन है, जो भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 350cc मोटरसाइकिल है।
यह बाइक 4 रंगों- टील, वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और ब्लैक क्रोम में उपलब्ध होगी।
फीचर
बाइक को मिलता है क्लासिक 350 जैसा डिजाइन
क्लासिक 650 ट्विन की स्टाइलिंग और डिजाइन क्लासिक 350 के समान है, जिसमें टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, स्पोक रिम्स और न्यूट्रल राइडिंग ट्राइएंगल के साथ रेट्रो डिजाइन मिलता है।
सभी लाइट्स गोलाकार और हेडलैंप एक LED यूनिट है। मोटरसाइकिल को सिंगल सीट के साथ-साथ पिलियन सीट के विकल्प में पेश किया जाएगा।
इसमें क्लासिक 350 के जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर दिए हैं।
पावरट्रेन
कंपनी की सबसे भारी बाइक है क्लासिक 650
क्लासिक 650 ट्विन को पावर देने के लिए 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है।
243 किलोग्राम वजन के साथ यह कंपनी के लाइनअप में सबसे भारी मॉडल है। इसमें 14.8-लीटर क्षमता का बड़ा टैंक और सीट की ऊंचाई 800mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 154mm है।
यह लेटेस्ट बाइक फरवरी, 2025 में लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च हो सकती है।