रॉयल एनफील्ड कर रही है स्क्रैम 450 बाइक पर काम, इसी साल होगी लॉन्च
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीय बाजार में इस साल अपने कई मॉडल्स को लॉन्च करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) बाइक को लॉन्च किया था और अब कंपनी इसके नए मॉडल स्क्रैम 450 पर काम कर रही है। इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। लुक के मामले में यह काफी हद तक हिमालयन 450 जैसी ही दिखेगी।
कैसा होगा बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो स्क्रैम 450 एक प्रीमियम बाइक के रूप में नजर आती है, जिसमें बेस मॉडल स्क्रैम 411 के लुक को बरकरार रखा गया है। इसमें दिए गए गोल हेडलैम्प और रियर-व्यू मिरर, उभरे हुए फ्रंट फेंडर और चौड़े हैंडलबार को साफ तौर पर देखा जा सकता है। स्क्रैम 450 में 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील का उपयोग करने की भी संभावना है, जो हाल ही में लॉन्च हुए स्क्रैम 411 के समान है।
मिलेगा 450cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन
बाइक में BS6 मानको को पूरा करने वाला 450cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया जाएगा, जो 6,500rpm पर 24.3hp की पावर और 4,000 से 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा। बता दें कि इस बाइक को लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल अपने हिमालयन 450 बाइक में भी करने वाली है।
इन फीचर्स से लैस होगी बाइक
राइडर की सुरक्षा के लिए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450 बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें ABS भी हो सकता है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट या ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें ऑफ-रोडिंग फीचर्स और कई राइडिंग मोड्स के साथ भी लाया जा सकता है।
क्या होगी इसकी कीमत?
इस बाइक के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
रॉयल एनफील्ड ने इसी साल अपनी नई रेट्रो बाइक स्क्रैम 411 को भी लॉन्च किया है। बाइक को बेहद ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी दिया गया है। वहीं, इसमें सामने की विंडस्क्रीन की सुविधा नहीं है। इसमें 411cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 24.3hp की पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में स्क्रैम 411 को 2.03 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।