
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई शॉटगन 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह 4 रंग विकल्पों- शीट मेटल ग्रे, प्लाज़्मा ग्रीन, ग्रीन ड्रिल और स्टेंसिल व्हाइट में उपलब्ध होगी।
नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मिडिल-वेट श्रेणी में बाइक निर्माता की स्थिति को मजबूत करेगी और यह 650cc इंजन के साथ कंपनी की चौथी बाइक है।
इंडिया बाइक वीक के दौरान शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन को पेश किया गया था।
खासियत
शॉटगन 650 में मिलते हैं ये फीचर
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कंपनी की सुपर मीटियोर 650 पर आधारित है, लेकिन डिजाइन काफी अलग है। इसमें रेट्रो थीम के साथ आधुनिक और प्रीमियम टच का मिश्रण मिलता है।
बाइक में बार-एंड मिरर, मिड-सेट फुटपेग, थोड़ा अपस्वेप्ट और ब्लैक-आउट ट्विन पीशूटर एग्जॉस्ट, सिंगल-सीट और कटा हुआ रियर फेंडर के साथ एक फ्लैट हैंडलबार मिलता है।
लेटेस्ट बाइक में 18-इंच/17-इंच के पहिए, 13.8-लीटर का चंकी फ्यूल टैंक, रियर फेंडर, हेडलैंप के ऊपर एल्यूमीनियम काउल के साथ आती है।
कीमत
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की कीमत: 3.59 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में एक 648cc, एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 46bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
इसे ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह मोटरसाइकिल लगभग 22 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इसका इंस्ट्रूमेंटेशन, स्विचगियर क्यूब्स, एडजस्टेबल ब्रेक, ड्यूल-चैनल ABS और क्लच लीवर सुपर मीटियोर 650 के समान हैं। इस दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।