रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का मोटोवर्स एडिशन लॉन्च, केवल 25 यूनिट्स ही बनेंगी
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने गोवा में आयोजित मोटोवर्स 2023 इवेंट में अपनी शॉटगन 650 मोटोवर्स बाइक को लॉन्च किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और इसकी केवल 25 यूनिट्स की बनाई जाएंगी। बता दें कि कंपनी इस बाइक के स्टैंडर्ड वर्जन को अगले साल जनवरी में देश में लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइये जानते हैं कि नई शॉटगन 650 मोटोवर्स में क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
रेट्रो लुक में काफी मस्कुलर दिखती है यह बाइक
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को रेट्रो लुक मिला है। इसमें गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, गोल टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा है। साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। लेटेस्ट बाइक में ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
बाइक में दिया गया है 648cc का इंजन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स में 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ यह बाइक 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 20-25 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स में हैं ये फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स बेहद सुरक्षित और मजबूत होती हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही ब्रेक लगाने के दौरान बेहतर संचालन के लिए ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया गया है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर दो तरफा स्प्रिंग्स दिया गया है।
क्या है नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स की कीमत?
भारत में नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स को 4.5 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी इस स्पेशल एडिशन बाइक की डिलीवरी जनवरी में शुरू करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
गोवा में आयोजित रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2023 इवेंट में पहले दिन करीब 15,000 से अधिक क्लासिक बाइक लवर्स ने हिस्सा लिया। यह इवेंट 26 नवंबर तक चलेगा। कंपनी ने इस इवेंट में अपनी नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2.7 लाख रुपये रखी गई है। मोटोवर्स 2023 इवेंट में कंपनी ने नई बुलेट, क्लासिक 350, इंटरसेप्टर 350, कॉन्टिनेंटल GT जैसे कई आगामी मॉडलों को भी पेश किया है।