Page Loader
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 अगले साल देंगी दस्तक, मिलेंगे ये फीचर 
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 अगले साल लॉन्च हाेंगी

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 अगले साल देंगी दस्तक, मिलेंगे ये फीचर 

Nov 30, 2023
04:22 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड भारत में अपने 650cc पोर्टफोलियो के विस्तार की तैयारी कर रही है। इसके तहत कंपनी अगले साल 2 नई बॉक्स लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक शॉटगन 650 और दूसरी स्क्रैम्बलर 650 होगी। हाल ही में बाइक निर्माता ने मोटोवर्स 2023 में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के उत्पादन के लिए तैयार मॉडल से पर्दा उठाया था। हालांकि, इसकी केवल 25 यूनिट उपलब्ध होगी क्योंकि यह एक फैक्ट्री कस्टम बाइक है, जिसका उत्पादन वर्जन अगले साल आएगा।

खासियत 

बाइक्स में मिलेगी ये सुविधाएं  

शॉटगन 650 का डिजाइन मोटोवर्स एडिशन से मिलता-जुलता होगा। दोपहिया वाहन में ट्रिपर नेविगेशन के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स, ब्लैक फिनिश्ड अलॉय व्हील, पीशूटर एग्जॉस्ट सिस्टम मिलेगा। साथ ही यह सिंगल और ड्यूल-सीटिंग कॉन्फिगरेशन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़े-सीधे हैंडलबार से लैस होगी। स्क्रैम्बलर 650 में टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम, टक एंड रोल सीट और ब्लॉक पैटर्न टायर होंगे। साथ ही ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक लंबा हैंडलबार, अंडाकार साइड पैनल और ऑफसेट सिंगल-पॉड कंसोल मिलेगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक्स में पावरट्रेन 

लेटेस्ट बाइक्स में 648cc, पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 47ps की पावर और 52.3Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। शॉटगन 18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील पर चलेगी और सुपर मेटियोर की तुलना में रोजमर्रा की सवारी के लिए आरामदायक एर्गोनॉमिक्स होगा। 2024 की शुरुआत में शॉटगन को करीब 3.3 लाख रुपये और इसके बाद स्क्रैम्बलर 650 को 3.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।