रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 को मिलेगा क्लासिक लुक, अगले साल देगी दस्तक
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम्बलर 650 बाइक की टेस्टिंग की जा रही है।
इस दौरान बाइक के टेस्ट म्यूल को एक पेट्रोल पंप पर देखा गया है, जो दमदार और कॉम्पैक्ट नजर आता है।
वहीं पारंपरिक गोलाकार हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर, नी रीसेस और टियर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक के साथ इसे आकर्षक क्लासिक लुक दिया गया है।
इस बार इसमें छोटी फ्लाईस्क्रीन और हेडलाइट ग्रिल नजर नहीं आई हैं। ऐसे में साफ है कि ये एक्सेसरीज में विकल्प के तौर पर मिलेंगे।
खासियत
डुअल-चैनल ABS से लैस होगी स्क्रैम्बलर 650
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 बाइक में LED हेडलाइट सुपर मीटियोर 650 से उधार ली गई है।
वहीं इस लेटेस्ट बाइक को 648cc, पैरेलल ट्विन पावरट्रेन मिलेगा, जो 47.6ps की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
इस दोपहिया वाहन में नया टू-इन-वन एग्जॉस्ट सेटअप, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जा सकता है।
नई बाइक अगले साल करीब 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।