Page Loader
रॉयल एनफील्ड 650cc स्क्रैम्बलर नई एक्सेसरीज के साथ आई नजर, जानिए और क्या मिलेगा 
रॉयल एनफील्ड 650cc स्क्रैम्बलर की एक्सेसरीज में क्लियर-लेंस LED इंडिकेटर्स मिलेंगे (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड 650cc स्क्रैम्बलर नई एक्सेसरीज के साथ आई नजर, जानिए और क्या मिलेगा 

Jul 03, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की आगामी नई 650cc स्क्रैम्बलर बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं। इसके टेस्ट म्यूल को क्लियर-लेंस LED इंडिकेटर्स के साथ देखा गया है, जिन्हें वैकल्पिक एक्सेसरीज के रूप में पेश किया जा सकता है। यह राॅयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के समान फ्रेम पर आधारित होगी, जिसमें सस्पेंशन के लिए लॉन्ग-ट्रेवल अपसाइड-डाउन फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ रियर में लीनियर रेट स्प्रिंग्स की सुविधा दी गई है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा रॉयल एनफील्ड 650 स्क्रैम्बलर बाइक का पावरट्रेन 

नई रॉयल एनफील्ड 650cc स्क्रैम्बलर बाइक इसमें पुराने मॉडल की तरह गोलाकार हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे। हालांकि, पुराने मॉडलों से अलग टू-इन-वन एग्जॉस्ट सेटअप होगा। इंजन की बात करें तो इसमें 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 47.6PS की पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह लेटेस्ट बाइक 2024 के अंत तक लॉन्च की जा सकती है, जिसकी कीमत 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।