रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 की स्पष्ट तस्वीरें आईं सामने, ये फीचर्स मिलने की उम्मीद
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड बाइक की अपकमिंग स्क्रैम्बलर 650 की अब तक की स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं। दिखने में यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 जैसी है, जबकि कुछ फीचर्स रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से मिलते-जुलते हैं। इसमें पुराने मॉडल की तरह गोलाकार हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे। टीयर-ड्रॉप सेप फ्यूल टैंक और घुटनों के लिए अलग से स्पेस इसे स्पोर्टी लुक देगा।
पुराने मॉडल्स से ये होगा अलग
सामने आईं तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें पुराने मॉडलों से अलग टू-इन-वन एग्जॉस्ट सेटअप होगा। अंडरपिनिंग्स में एक इनवर्टेड फोर्क और ट्विन शॉक्स शामिल हैं, जो इंटरसेप्टर 650 की तरह गैस-चार्ज नहीं होंगे। इंजन की बात करें तो इसमें 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 47.6PS की पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह 2024 के अंत तक लॉन्च की जा सकती है, जिसकी कीमत 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।