2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक्स डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने पिछले दिनों भारतीय बाजार में 2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक्स को लॉन्च किया था।
अब ये बाइक्स डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई हैं। लॉन्च के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई थी।
बाइक्स को 2023 के हिसाब से नए रंगों और फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स और बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है।
इंजन
इतना दमदार है दोनों में इंजन
2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला समान इंजन दिया है।
बाइक्स में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन बाइक्स को 7150rpm पर 47bhp की अधकितम पावर और 5250rpm पर 52Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से जुड़ा है।
इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 की कीमत क्रमशः 3.03 लाख और 3.19 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।