Page Loader
राॅयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 की टेस्टिंग अंतिम दौर में पहुंची, अगले साल देगी दस्तक 
राॅयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 बाइक अगले साल लॉन्च होगी (तस्वीर: X/@Alta_Cilindrada)

राॅयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 की टेस्टिंग अंतिम दौर में पहुंची, अगले साल देगी दस्तक 

Aug 29, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम्बलर 650 की टेस्टिंग अंतिम दौर में पहुंच गई है और यह बाइक जल्द प्रोडक्शन के लिए जा सकती है। संभावना है कि अगले साल शुरुआत में इसे लाॅन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट बाइक में क्रोम एक्सेंट से सजा एक गोलाकार हेडलैंप, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा क्रोम बेजेल्स के बॉर्डर वाली एक कॉम्पैक्ट LED टेललाइट, स्लीक LED टर्न इंडिकेटर और एक साड़ी गार्ड की सुविधा दी है।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस होगी स्क्रैम्बलर 650

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 में ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों की जरूरत के लिए ब्लॉक-पैटर्न वाले टायर और फ्रंट में 18-इंच और रियर में 17-इंच वायर-स्पोक व्हील दिए गए हैं। प्रोटोटाइप में एक बड़ा हैंडलबार, थोड़ा पीछे की ओर स्थित फुटपेग और एक अंडाकार फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक को न्यूनतम बॉडी पैनल, एक रिब्ड सीट, एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम और काले रंग में तैयार गोलाकार रियरव्यू मिरर से आकर्षक लुक दिया है।

पावरट्रेन 

स्क्रैम्बलर 650 में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन 

स्क्रैम्बलर में 648cc, पैरलल ट्विन-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 46.5ps की पावर और 52Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम होगा। यह पावरट्रेन एक मानक स्लिपर क्लच से लैस 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर का उपयोग किया गया है। दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसकी कीमत करीब 3.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।