रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 लॉन्च के लिए तैयार, मौजूदा से होगी बड़ी बाइक
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड अपनी नई हिमालयन 452 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले प्रोडक्शन के लिए तैयार बाइक को लेह लद्दाख में विज्ञापन शूट के दौरान देखा गया है।
इस दौरान नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक को टॉप बॉक्स और साइड बॉक्स के साथ देखा गया है। शूट में एडवेंचर बाइक का जबरदस्त एग्जॉस्ट नोट और सस्पेंशन भी सामने आया है।
पिछले दिनों भी बाइक की तस्वीरों से इसके कई फीचर्स का खुलासा हो चुका है।
खासियत
इन फीचर्स से लैस होगी नई हिमालयन बाइक
नई हिमालयन 452 का डिजाइन मौजूदा मौडल से प्रेरित होगा। इसमें LED हेडलाइट, LED ब्लिंकर और LED टेल लाइट के साथ सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट मिलेगी।
ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क के साथ फ्रंट में 21-इंच और रियर में 17-इंच स्पोक व्हील्स दिए हैं।
लेटेस्ट बाइक में सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा और नेविगेशन, नोटिफिकेशन के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।
पावरट्रेन
मौजूदा से बड़ी होगी हिमालयन 452
नई एडवेंचर बाइक 451.65cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जो 39.47bhp की पावर देने में सक्षम होगी। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
नई हिमालयन 452 का व्हीलबेस 1,510mm है, जो मौजूदा मॉडल 1,465mm से काफी लंबा है। इसकी चौड़ाई मौजूदा 840mm से ज्यादा 852mm है, जबकि लंबाई 2,190mm की तुलना में 2,245mm होगी।
दोपहिया वाहन को अक्टूबर के अंत तक या नवंबर में 2023 EICMA शो में वैश्विक स्तर पर पेश किया जा सकता है।