रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450 की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
रॉयल एनफील्ड की आगामी स्क्रैम 450 बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह बाइक का एक रोडस्टर वर्जन हो सकता है। तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें ऑल-LED लाइटिंग, गोल हेडलैंप, कर्वी फ्यूल टैंक, ऑफसेट फिलर कैप, अलॉय व्हील, फोर्क गैटर, सिंगल-पीस सीट और शॉर्ट टेल सेक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, गोलाकार 4-इंच का TFT डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन यह देखना बाकी है कि इसमें ब्लूटूथ, फोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा होगी या नहीं।
ऐसा होगा स्क्रैम 450 का सस्पेंशन सेटअप
आगामी स्क्रैम 450 में सस्पेंशन के लिए मानक रूप से आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट से लैस होगी। हालांकि, USD फोर्क्स को वैकल्पिक सुविधा के रूप में पेश किया जा सकता है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी, लेकिन स्विचेबल ABS सुविधा मानक के रूप में नहीं आएगी। अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट हिमालयन 450 जैसा नजर आता है और दोनों सिरों पर रोड-बायस्ड टायर से लैस 17-इंच के अलॉय व्हील हैं।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
लेटेस्ट बाइक में 452cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, DOHC, 4-वाल्व इंजन मिलेगा, जो 40.02ps की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच से जोड़ा गया है। सीट की ऊंचाई 800mm है, जिससे हैंडलिंग आसान होगी। कई कंपोनेंट रॉयल एनफील्ड हिमालयन से साझा किए जा सकते हैं, जिससे यह कंपनी के 450cc पोर्टफोलियो में सबसे किफायती बाइक में से एक होगी। इसकी कीमत लगभग 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।