मई में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में हुई 133 प्रतिशत की वृद्धि, निर्यात भी बढ़ा
दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने मई, 2022 के अपने बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। सालाना आधार पर कंपनी के बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, निर्यात के मामले में भी कंपनी को फायदा हुआ है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने कंपनी ने कुल 63,643 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही, जो पिछले साल इसी दौरान बेचीं गई बाइक्स की तुलना में 133 प्रतिशत अधिक है। आइए, इस बारे में जानते हैं।
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने बेचीं इतनी गाड़ियां
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ने मई, 2022 में कुल 63,643 बाइक्स की बिक्री की है। यह एक साल पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा बेची गई 27,294 यूनिट्स से 133 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को अन्य देशों में बाइक्स निर्यात करने के मामले में भी फायदा हुआ है। मई में कंपनी ने कुल 10,118 यूनिट्स बाइक निर्यात करने में सफल रही है। पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 40 प्रतिशत अधिक हैं।
अप्रैल में कैसी थी रॉयल एनफील्ड की बिक्री?
अप्रैल, 2022 में रॉयल एनफील्ड ने कुल 62,155 बाइक्स की बिक्री दर्ज की थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। कंपनी पिछले साल अप्रैल में केवल 53,298 यूनिट्स ही बेच पाई थी। कंपनी ने अप्रैल में कुल 8,303 यूनिट्स का निर्यात भी किया है, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 4,509 यूनिट्स था। कंपनी मार्च, 2022 के महीने में 58,477 यूनिट्स की बिक्री थी, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान 60,173 यूनिट्स रही थी।
अपनी इन बाइक्स पर काम रही रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड अभी अपनी नई जनरेशन बुलेट 350 और हंटर 350 के मॉडल पर काम कर रही है। इन दोनों मोटरसाइकिलों के टेस्ट प्रोटोटाइप को कई बार प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में देखा गया है। इसलिए यह माना जा सकता है कि ये जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं। हंटर 350 की बात करें तो यह नियो-रेट्रो थीम के साथ अधिक फैशनेबल मोटरसाइकिल होगी। इसका मुकाबला होंडा H'ness CB350 और CB350RS से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को हिमालयन ड्यूल-पर्पज एडवेंचर टूरर और मीटियोर 350 क्रूजर के लाइनअप से हटा दिया गया है। सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन में आ रही दिक्कत की वजह से कंपनी ने यह निर्णय लिया था। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों बाइक्स की कीमतों को घटा दिया है। अगर कोई ग्राहक अपनी बाइक में यह फीचर्स चाहता है तो वो बुक करते समय इसका विकल्प चुन सकता है।