रॉयल एनफील्ड की बिक्री में पिछले महीने आई गिरावट, बिके इतने मोटरसाइकिल
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर, 2023 के लिए अपने बिक्री आंकड़ों की घोषणा की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, सालाना आधार पर 7 प्रतिशत गिरकर दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) दिसंबर, 2022 की 68,400 से घटकर 63,387 रह गई हैं।
इस बिक्री में 57,291 मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में बेची हैं, जो 2022 के इसी महीने की 59,821 की तुलना में 4.23 फीसदी की गिरावट है। इस दौरान दूसरे बाजारों में 6,069 बाइक्स का निर्यात भी किया है।
बड़ी बाइक्स की बिक्री
350cc से बड़ी बाइक्स की बिक्री में इजाफा
रॉयल एनफील्ड के सब 350cc सेगमेंट में शामिल बुलेट, इलेक्ट्रा, क्लासिक, मेटियोर और हंटर की बिक्री में भी पिछले महीने गिरावट दर्ज हुई है।
दिसंबर, 2022 में बेची गई 61,223 यूनिट की तुलना में पिछले महीने बिक्री घटकर 55,401 यूनिट रह गई।
350cc से बड़ी बाइक्स, जिसमें हिमालयन, सुपर मेटियोर और 650 ट्विन्स शामिल हैं, की बिक्री में सालाना आधार पर 11.27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह दिसंबर, 2022 में बेची गई 7,177 यूनिट से बढ़कर 7,986 हो गईं।
नवंबर में बिक्री
नवंबर में ऐसी रही बाइक्स की बिक्री
नवंबर की मासिक बिक्री से तुलना करें तो त्योहारी सीजन के चलते इस दौरान कुल बिक्री 80,251 रही थी, जो दिसंबर की तुलना में 21.01 फीसदी ज्यादा है।
इसमें से 75,137 दोपहिया वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री हुई है, जो दिसंबर की तुलना में मासिक आधार पर 23.75 फीसदी ज्यादा है।
हालांकि, निर्यात के मामले में दिसंबर में मासिक आधार पर 19.20 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। कंपनी ने नवंबर में 5,114 बाइक्स का निर्यात किया था।