रॉयल-एनफील्ड हिमालयन और मीटियोर में नहीं मिलेगा यह फीचर्स, कीमत भी घटी

रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को हिमालयन ड्यूल-पर्पज एडवेंचर टूरर और मीटियोर 350 क्रूजर के लाइनअप से हटा दिया गया है। सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन में आ रही दिक्कत की वजह से कंपनी ने यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों बाइक्स की कीमतों को भी घटा दिया है। अगर कोई ग्राहक अपनी बाइक में यह फीचर्स चाहता है तो वो बुक करते समय इसका विकल्प चुन सकता है।
मीटियोर 350 को ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया है और इसमें टियरड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पारदर्शी विंडस्क्रीन दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, रियर फेंडर, LED टेललैंप और एक USB चार्जर मिलता है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड मीटियोर में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.1hp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है । राइडर की सुरक्षा और मीटियोर 350 बाइक को सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं
डिजाइन की बात करें तो हिमालयन को एडवेंचर टूरर लुक दिया गया है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट और ग्रैब रेल दिया गया है। बाइक में गोल LED हेडलाइट्स को सिग्नेचर टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें आगे 19-इंच और पीछे की तरफ 17-इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
हिमालयन में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500rpm पर 24.3hp की पावर और 4,000 से 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा। राइडर की सुरक्षा के लिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें ABS भी मिलता है।
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 अब 4,000 रुपये सस्ती हो गई है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 2.01 लाख रुपये है। वहीं, हिमालयन की कीमतों में 5,000 रुपये की गिरावट आई है। अब यह 2.14 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड तीन नई 650CC बाइक लॉन्च करने वाली है। इस समय अपनी 650 क्रूजर, मीटियोर 650 और शॉटगन 650 बाइक्स पर काम कर रही है। इन्हे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ये बाइक्स 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित की जाएंगी, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।