Page Loader
टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650, दिवाली तक हो सकती है लॉन्च
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 बाइक जल्द देगी दस्तक (तस्वीर: पिक्सेल)

टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650, दिवाली तक हो सकती है लॉन्च

लेखन अविनाश
Aug 19, 2022
10:46 am

क्या है खबर?

दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड दमदार और पावरफुल रेट्रो बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है। भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए कंपनी तीन नई 650cc बाइक्स भी लाने वाली है। इसके तहत कंपनी की नई 650cc बाइक मीटियोर 650 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।

अपकमिंग बाइक

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ आएगी बाइक

डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग मीटियोर 650 एक क्रूजर बाइक है। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। बाइक में गोल हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा।

इंजन

इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी

नई रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 को 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस इंजन के साथ यह बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 15 से 20 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है बाइक

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स बेहद सुरक्षित और मजबूत होती हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए रॉयल एनफील्ड मिटियोर 650 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर दो तरफा स्प्रिंग्स दिया गया है। साथ ही ब्रेक लगाने के दौरान बेहतर संचालन के लिए ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया गया है।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

नई रॉयल एनफील्ड मिटियोर 650 की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे पांच लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। आने वाले समय में कंपनी कई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 सहित कई बाइक्स को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने वाली है। कंपनी इन्हे पावरफुल पावरट्रेन के साथ ला रही है।