Page Loader
राॅयल एनफील्ड 250cc बाइक पर कर रही काम, जानिए कब तक आएगी 
राॅयल एनफील्ड की आगामी 250cc बाइक हंटर 250 नाम से दस्तक दे सकती है (तस्वीर: राॅयल एनफील्ड)

राॅयल एनफील्ड 250cc बाइक पर कर रही काम, जानिए कब तक आएगी 

Jul 13, 2024
02:46 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड 250cc क्षमता वाली बाइक लाने पर काम कर रही है। नए 250cc इंजन प्लेटफॉर्म पर कई सालों से विचार किया जा रहा है और इसे हरी झंडी भी मिल चुकी है। आंतरिक रूप से इस नए प्लेटफॉर्म को V कोडनाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि 250cc मोटरसाइकिल्स में लागत को नियंत्रण में रखने के लिए सरल, सीधा आर्किटेक्चर मिलेगा। यह तकनीकी रूप से नए लिक्विड-कूल्ड शेरपा 450 के बजाय 350cc एयर-कूल्ड इंजन जैसा होगा।

किफायती 

हाइब्रिड तकनीक पर भी चल रहा काम 

BS6 उत्सर्जन मानदंड लागू होने के बाद से दोपहिया वाहनों की कीमत में इजाफा हो गया है। इसको देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने 250cc में किफायती मॉडल उतारने की योजना बनाई। रिपोर्ट के अनुसार, बाइक निर्माता नए 250cc इंजन के साथ एक हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी तलाश कर रही है। हालांकि, यह केवल टेस्टिंग तक सीमित है। इसे उत्पादन मॉडल में पेश किए जाने में समय लगेगा। केवल कावासाकी ही ऐसी दोपहिया वाहन निर्माता है, तो हाइब्रिड मोटरसाइकिल बेचती है।

हंटर 

हंटर 250 हो सकता है बाइक का नाम 

हंटर 350 की सफलता को देखते हुए कंपनी आगामी 250cc बाइक को इस नाम से उतार सकती है। हालांकि, अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है। इसे 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया सकता है और कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। 250cc क्षमता वाली बाइक्स रॉयल एनफील्ड के लिए नई नहीं हैं, 1960 के दशक में क्लिपर और 65 कॉन्टिनेंटल GT 250cc में आती थीं।