रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 का डिजाइन आया सामने, पेटेंट इमेज हुई लीक
रॉयल एनफील्ड 650cc में एक नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। यह इंटरसेप्टर 650 पर आधारित होगी, जो कंपनी की सबसे लोकप्रिय 650cc मोटरसाइकिल हो सकती है। संभावना है कि इसके उत्पादन मॉडल को इंटरसेप्टर बियर 650 नाम दिया जा सकता है और इसे इस साल के अंत में मोटोवर्स में लॉन्च किया जा सकता है। इस दोपहिया वाहन के लिए कंपनी ने डिजाइन पेटेंट दायर किया है, जिसमें इसके बारे में जानकारी सामने आई है।
ऐसा होगा स्क्रैम्बलर बाइक का डिजाइन
आगामी इंटरसेप्टर बियर 650 में इंटरसेप्टर 650 का चेसिस साझा किया है। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क और पीछे स्प्रिंग मिलेंगी। संभावना है सस्पेंशन सेटअप की फाइन-ट्यूनिंग करने के लिए शोवा यूनिट मिल सकती है। स्क्रैम्बलर बाइक में दोहरे उद्देश्य वाले टायर्स के साथ स्पोक व्हील्स दिए हैं। साथ ही LED हेडलैंप अन्य 650cc बाइक्स से उधार ली गई, जबकि LED टर्न इंडिकेटर्स हिमालयन 450 के समान है और गोलाकार LED टेल लैंप भी मिलते हैं।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
इंटरसेप्टर बियर 650 को पावर देने के लिए 648cc, 270-डिग्री क्रैंक वाला एयर-ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा। यह लगभग 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लीक-शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। संभावना है कि बियर 650 के लिए एक अलग स्प्रोकेट आकार का उपयोग किया है, जिसमें एक नया सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट भी है। इस लेटेस्ट बाइक की कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।