Page Loader
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक 
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक 

Jan 05, 2025
05:16 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अब 750cc इंजन लाइनअप तैयार करने में जुटी है। पिछले दिनों चेन्नई के पास कॉन्टिनेंटल GT 750 और दक्षिणी यूरोप में हिमालयन 750 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके बाद अब इंटरसेप्टर 750 को भारतीय सड़कों पर देखा गया है। कुछ बदलावों के अलावा आगामी मोटरसाइकिल में मौजूदा रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के समग्र डिजाइन को बरकरार रखा गया है। नई इंटरसेप्टर बाइक को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।

बदलाव 

मौजूदा मॉडल से क्या होगा अलग?

आगामी इंटरसेप्टर 750 के टेस्ट म्यूल और मौजूदा इंटरसेप्टर 650 के बीच कुछ अंतर नजर आते हैं, जिसमें नया एग्जॉस्ट सिस्टम और नई टेललाइट्स शामिल हैं। इसके साथ ही मॉडल में कॉम्पैक्ट ट्विन मफलर हैं, जो कॉन्टिनेंटल GT 750 परीक्षण प्रोटोटाइप पर देखे गए मफलर से मिलते-जुलते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में ड्यूल फ्रंट डिस्क ब्रेक और सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं, जो नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन, गुरिल्ला 450 और बियर 650 जैसे माॅडल्स के समान है।

पावरट्रेन 

कैसा होगा बाइक का इंजन?

मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड के नव विकसित 270-डिग्री क्रैंक के साथ 750cc, ट्विन-पैरेलल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 650cc मॉडल की तुलना में बेहतर दक्षता और प्रदर्शन और अधिक पावर और टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन को असान बनाने के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। मोटरसाइकिल को ट्विन क्रैडल चेसिस पर बनाया गया है, जिसमें ABS, गोल हेडलैंप के साथ LED DRL की सुविधा होगी। बाइक की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।