रॉयल एनफील्ड ला रही हिमालयन का रैली वर्जन, पहली बार आई नजर
दोपहिया रॉयल एनफील्ड अपनी हिमालयन 450 बाइक का रैली वर्जन ला रही है। इस बाइक को हाल ही में पहली बार स्पेनिश कुएनका रैली प्रतियोगिता में रेसर CS संतोष ने इस्तेमाल किया है। सामने आई पहली तस्वीर से रॉयल एनफील्ड हिमालयन रैली की कुछ खासियत उजागर हुई हैं। मोटरसाइकिल को उचित लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन और रैली-स्पेक टायर के साथ देखा गया है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में इंजन के बाहर रेडिएटर गार्ड और फुल-सिस्टम अक्रापोविक एग्जॉस्ट भी नजर आया।
मौजूदा मॉडल की तुलना में मिलते हैं ये बदलाव
रॉयल एनफील्ड हिमालयन का यह मॉडल रैली किट के साथ स्टॉक मोटरसाइकिल का एक स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन जैसा दिखता है। इसमें फ्यूल टैंक के चारों ओर लगा केज हटा दिया गया है और रोड बुक और अन्य रैली आवश्यक चीजों को रखने के लिए सामने एक रैली टॉवर दिया है। बाकी अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान नजर आते हैं, जिसमें ऑल-LED सेटअप, स्विचेबल ड्यूल चैनल ABS के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, नए TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा है।
दमदार होगा पावरट्रेन
लेटेस्ट बाइक में अपडेटेड 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूलिंग इंजन दिया जा सकता है, जिसका पावर आउटपुट 50hp तक रहने की संभावना है। फिलहाल हिमालयन का रैली वर्जन विकास के शुरुआती चरण में है। ऐसे में मोटरसाइकिल बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई। आने वाले महीनों में इसके बारें कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है। इस रैली बाइक की कीमत मौजूदा हिमालयन 450 की 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।