LOADING...
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक की दिखी झलक, प्रोटोटाइप से अलग है डिजाइन 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक का उत्पादन के करीब मॉडल नजर आया है (तस्वीर: एक्स/@Dil_Toota_Biker)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक की दिखी झलक, प्रोटोटाइप से अलग है डिजाइन 

Jun 10, 2025
07:32 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड अपनी हिमालयन बाइक के इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग कर रही है, जिसे हाल ही में लद्दाख में देखा गया है। सामने आई तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि यह उत्पादन के करीब मॉडल है। इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप की तुलना में इस वर्जन में काफी सुधार किए गए हैं। इसका मेनफ्रेम और सबफ्रेम कस्टम एल्युमीनियम से बने लगते हैं न कि ट्यूबलर ट्रेलिस टाइप के हैं। सामने की तरफ एल्यूमीनियम लगेज माउंट हैं।

डिजाइन 

ऐसा है बाइक का डिजाइन 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के इलेक्ट्रिक मॉडल में हील प्लेट और बैटरी केस भी एल्यूमीनियम से बना है। डिजाइन की बात करें तो इसमें सिंगल-पीस सीट है, जो फ्यूल टैंक की नकल करती है, जैसा इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में देखा गया था। मोटरसाइकिल में आगे की चोंच गायब है, लेकिन एक लंबी विंडस्क्रीन मिलती है। लाइटिंग पूरी तरह से LED है, जिसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और टेल लाइट्स को इसके रियर टर्न इंडिकेटर्स में एकीकृत किया है।

हार्डवेयर 

ऐसे हैं मोटरसाइकिल के हार्डवेयर 

हिमालयन इलेक्ट्रिक में स्पोक व्हील और नॉबी टाइप ब्रिजस्टोन बैटलैक्स एडवेंचरक्रॉस टायर और ब्रेकिंग के लिए निसिन कैलिपर्स के साथ दोनों सिरों पर फैंसी पेटल डिस्क हैं। सस्पेंशन के लिए आगे एडजस्टेबल USD टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ पीछे ओहलिन्स मोनो-शॉक यूनिट है। इसमें 7-इंच का ECUMASTER डैशबोर्ड भी है। कंपनी ने इसके लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अगर यह बाइक आती है तो कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।